top of page
Writer's pictureIndian Cyber Squad

Covid वैक्सीन के नाम पर कांस्टेबल से ठगी, Link पर CLICK करते ही 3 लाख उड़े, आप रहें सवधान

रीवा शहर के ​​​​​एसएएफ 9वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल शत्रुघन पटेल को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के नाम पर शातिर ठगों ने फ्रॉड को अंजाम दिया.


कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर रीवा में एक पुलिस कर्मी से साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. रीवा शहर के ​​​​​एसएएफ 9वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल शत्रुघन पटेल को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के नाम पर शातिर ठगों ने फ्रॉड को अंजाम दिया. ठगों ने शत्रुघन के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज किया, जिसमें एक लिंक था. कांस्टेबल को लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया.


कांस्टेबल ने जैसे ही मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक किया उसका मोबाइल हैक हो गया और अकाउंट से 3 लाख रुपए कट गए. पीड़ित कांस्टेबल ने इसकी शिकायत संबंधित बैंक में की है और रीवा साइबर सेल में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल ठगों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फर्जीवाड़े का पता चलने पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को पत्र भी लिखा है.


रीवा साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक कांस्टेबल के खाते से रुपए निकलने की शिकायत आई थी, जिसकी खोजबीन की जा रही है. ऑनलाइन फ्रॉड से अनजान कांस्टेबल से साइबर ठगों ने सभी प्रकार की जानकारी ली होगी, जिसे उसने शेयर कर दिया. इसके चलते उसके बैंक खाते से करीब 3 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए. यहां का साइबर सेल थाना जबलपुर लगता है, जैसे ही आगे की जानकारी आएगी दी जाएगी. हमारी अपील है कि सभी लोग साइबर क्राइम की घटनाओं से सर्तक रहें, किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.

पीएचक्यू से जारी एडवाइजरी में साइबर क्राइम से बचने की अपील पीएचक्यू से जारी एडवाइजरी में कहा गया, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन या अन्य किसी कारण अगर कोई अंजान व्यक्ति संपर्क करता है तो उसके खाते में पैसा ट्रांसफर न करें. उसके द्वारा भेजी गई किसी लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करें, वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए सीधे नजदीकी स्वस्थ केंद्र में संपर्क करें.

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए निम्न बातों का रखें ध्यान

  • किसी भी अंजान व्यक्ति को फोन पर अपने बैंक खाता संबंधी एवं व्यक्तिगत जानकारी न दें. किसी के साथ फोन पर या प्राप्त किसी लिंक पर अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे OTP/CVV/PIN/UPI/ATM कार्ड की डिटेल साझा ना करें.

  • मोबाइल टॉवर लगाने/किओस्क सेंटर खोलने सहित अन्य के नाम से आने वाले फोन कॉल/विज्ञापन से सावधान रहें तथा किसी भी अंजान व्यक्ति के खाते में पैसे न डालें.

  • फेसबुक/वॉट्सऐप या अन्य मैसेंजर पर किसी भी परिचित या मित्र द्वारा हो रही रुपए की मांग को बिना जांचे या कॉल करके पुष्टि किए बिना न भेजें.

  • किसी बैंक के कस्टमर केयर नंबर के लिए गूगल पर भरोसा ना करें, सिर्फ बैंक की वेबसाइट से प्राप्त करें. कस्टमर केयर नंबर सदैव 1800 से ही प्रारंभ होता है ना कि किसी मोबाईल नंबर से.

  • अज्ञात नंबर एवं कंपनी के नाम से आए मैसेज में दिए गए लिंक को क्लिक करने से बचें, अच्छा होगा की देखने के बाद डिलीट कर दें.

  • ऑनलाइन मनी ट्रांसफर साइट जैसे AIRTEL MONEY/PHONEPAY/GOOGLEPAY/PAYTM आदि में अज्ञात लिंक को क्लिक करने से बचें.

  • ठगी करने वाले आपके बैंक खाते में बोनस/पैसा वापस करने आदि के नाम से एक लिंक भेजते हैं, जिसपर क्लिक करते ही आपके खाते से पैसा निकल जाएगा.

25 views0 comments

Comments


bottom of page