Cyber Attack: State Bank of India (SBI) ने अपने ग्राहकों को संभावित साइबर हमलों के बारे में आगाह किया है। SBI ने रविवार शाम को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने कई शहरों के ग्राहकों को फर्जी ईमेल से बचने की सलाह दी है। इससे पहले भारत सरकार ने शनिवार को एडवायजरी जारी कर इस संभावित साइबर बड़े अटैक के बारे में लोगों और संस्थानों को आगाह किया था।
SBI ने ट्वीट के जरिए ग्राहकों से कहा, हमारी जानकारी में आया कि भारत के कई प्रमुख शहरों में बड़ा साइबर अटैक होने वाला है। इसके चलते Free COVID-19 Testing के संबंध में ncov2019@gov.in ईमेल एड्रेस से आने वाले किसी भी ईमेल को क्लिक करने से बचें। हैकर्स ने 20 लाख भारतीयों के ईमेल एड्रेस हासिल कर लिए हैं। वे फ्री कोरोना टेस्ट के नाम पर इन लोगों को ईमेल भेजकर उनकी व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के लोग इन हैकर्स के खास तौर पर निशाने पर हैं। ऐसे ईमेल पर क्लिक करने पर यूजर को किसी फर्जी वेबसाइट पर ले जाया जाता है, जहां निजी या बैंक अकाउंट जैसी जानकारी देने पर उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। उनका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इससे पहले शनिवार को भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने हर सरकारी विभाग, संस्थानों और नागरिकों को इस संभावित साइबर अटैक के बारे में आगाह किया था। CERT-In ने कहा कि फ्री Covid-19 टेस्ट के नाम पर ये हैकर्स साइबर हमला करने के प्रयास में हैं। इससे पहले साल 2016 में भारत की बैंकिंग संस्थानों को साइबर अटैक का सामना करना पड़ा था, इसमें देश हैकर्स ने कई ग्राहकों के डेबिट कार्ड के पिन समेत कई गोपनीय जानकारियां चुरा ली थी। SBI ने इसके चलते ग्राहकों को 6 लाख नए डेबिट कार्ड जारी किए थे।
Comments