हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से स्कॉट सर्विस देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में 2 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने छापेमारी कर 6 अन्य लोगों को हिरासत में लिया था. इनलोगों के पास से 12 मोबाइल फोन भी बरामद किये थे. इस दौरान एक व्यक्ति को पूछताछ के बाद थाना से छोड़ दिया गया, जबकि 5 अन्य को पीआर बांड के तहत छोड़ गया. वहीं, गिरफ्तार 2 साइबर क्रिमिनल के खिलाफ अवैध तरीके से वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी करने के सबूत मिले हैं.
थाना प्रभारी श्री चौरसिया ने बताया कि हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति को पूछताछ के बाद तथा कोई सबूत नहीं मिलने पर 5 लोगों को थाना से पीआर बांड पर सोमवार को छोड़ दिया गया, जबकी गिरफ्तार 2 लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी करने के सबूत मिले हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से मिले 3 मोबाइल फोन पर वेबसाइट पर लोगों से संपर्क कर महिलाओं एवं लड़कियों की अश्लील तस्वीर पोस्ट कर स्कॉट सर्विस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है. जानकारी हो कि पिछले 2 माह के अंदर साइबर अपराध को लेकर चौथी बार इस प्रकार की कार्रवाई की गयी है. बावजूद इसके यह कार्य प्रखंड के 3-4 पंचायतों में अब भी काफी फल- फूल रहा है. इधर, लोगों में दबे जुबान यह भी चर्चा है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण ही हिरासत में लिये गये 6 लोग को 2 दिन में एक- एक कर थाना से ही छोड़ दिया गया है.
Comments