Net Banking ने हमारे कई काम simple बना दिए है. India में सभी Banks हमें Internet Banking Services देती है. Net Bankig से हम Money – Cash Transfer करते है, online Payment करते है. Online Shopping, Bill Payment करते है। इन सब सेे सभी काम बहुत आसान तो हुुुए हैं लेकिन साथ ही साथ नेेेट बैंकिंग के खतरे भी बढ़ रहे है. इसलिए हमें net banking Safety भी रखनी चाहिए।
ऑनलाइन बैंकिंग करते समय हमारे दिमाग मे क्या विचार आते हैं ?
Net banking का use करते वक्त हमें कई विचार आते है। .जैसे …
हमारा ATM Card Password तो लीक नहीं हो जायेगा ना
हमारे Bank Account की Details Public नहीं हो जाएगी
कोई हमारे Bank Account को Hack तो नहीं कर लेगा ना।
गलती से कोई दूसरे अकाउंट में पैसे नहीं चल जायेंगे ना।
दूर बैठे कोई हमारे Computer Hacking नहीं कर रहा हो ।
कोई हमारा OTP रिसीव तो नहीं कर लेगा ना।
क्या हमें Net Banking Safety के बारे में हमें सबकुछ पता है?
ऐसे कई सवाल है जो सभी Online Bankig Use करने वाले Costumer को सताते रहते है. इस Article में में आपको कुछ Security Tips देता हु. इससे आपका Net Banking Safety और Security रखने में आपकी सहायता करेंगे.
Tips for safe & secure internet banking :
सभी Banks ( State Bank Of india, ICICI Bank , Axis Bank, Union bank, HDFC Bank , PNB internet banking, Central Bank Of India, IDBI Bank online Banking…Etc. ) अपने ग्राहकों को Secure Online Banking के कई सुझाव देते हैं लेकिन, इसके बावजूद भी कई लोग Fraud का शिकार हो जाते हैं। Internet पर हर पल कई Hacker लगातार दूसरों के Bank Account पर नजर बनाए रहते हैं और लोगों की एक छोटी सी गलती करने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अगर आप इस जाल में नहीं फंसना चाहते हैं, Hacker से बचाना चाहते है तो ध्यान रखे इन बातों का –
Net Banking करते वक़्त ध्यान रखेंगे योग्य बातें
Hacker अपने Online Bank Account को कैसे hack करते है. क्या तरीके आजमाते है, कब हमारा Net banking हैक हो जाता है. Net banking me Kya Security रखनी चाहिए ? ये सब Information इस आर्टिकल में Provide की गयी है. जो आपके net banking Safety और security के लिए बहोत जरुरी है.
Top 10 Net Banking Safety Tips hindi
1. phishing alerts
phiishing एक Technical शब्द है, जिसे किसी घपले या Scam के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई Fraud व्यक्ति या संस्था आपको फर्जी email भेजती है तो इसे phishing कह सकते हैं। ये ई-मेल बिल्कुल विश्वसनीय जैसे लगते हैं और इसके जरिए आपका bank account Number, Password और कई Personal Information मांगी जा सकती है। ऐसे ई-मेल से हमेशा सावधान रहें और इनमें दिए गए लिंक्स (links) पर click न करें।
2. Bank Information secret
Internet के प्रयोग के समय किसी भी संदिग्ध (Suspect Links ) लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी लुभावने Offer को देखकर उसपर क्लिक करना और उसमें दिए गए Step Ko Follow करना खतरे का काम होता है। इससे आपकी कई Personal Information फ्रॉड लोगों तक पहुंच जाती है। Net Banking Safety के लिए कभी भी ऐसी लिंक को क्लिक न करे।
3. Password Secret रखें
कुछ Time के अंतराल पर अपनेBank Account – ATM – Debit card Password को Change kar लेना सही होता है।
Password हमेशा Long और Mix Type का रखें। नंबर के साथ English character का पासवर्ड में मित्रित इसतेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।
इससे आपका Bank net Account जल्दी Hack नहीं हो सकता है।
असुरक्षित (unsecured) Wi – Fi में Online Banking न करें
Net Banking Safety के लिए हमेशा अपने निजी कंप्यूटर का इस्तेमाल करें।
अपने Password को डायरी या Mobile में न Save करें।
Useful : ATM – Debit Card password Change kaise Kare ?
4. Lock icon नजर
अपने Bank Account के ID – Use name और Password का इस्तेमाल किसी भी Website पर तभी करें जब ऊपर यूआरएल (url) पर Lock का चिन्ह दिखाई दे।
ये आपके पासवर्ड को गुप्त रखता है। इस Icon से पता चलता है की जिस website पर आप काम कर रहे हैं वो Net Banking Safety – Secure है।
5.Informed Bank in emergency
अगर आपको अपने Bank Account में पैसे कम दिखाई पड़ें तो तुरंत उसी समय अपने Bank – Branch को इसके बारे में information दें।
इस केस में पैसे वापस मिलने की गुंजाइश होती है अगर आप Bank Informed में देरी करेंगे तो पैसे कभी वापस नहीं मिलेंगे।
इसके अलवा प्रत्येक Money Transfer पर अपने Mobile SMS Alert से जानकारी लें और इसे हमेशा Activate रखें।
6. LogOut करना न भूलें :
जब भी आप Internet से अपने पैसों की लेन-देन करें उसके तुरंत बाद अपना Account Logout करना न भूलें।
आपके Bank Account के Open रहने पर दूसरा व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
Net Banking Safety – Security के लिए Online Bank Account ko को Logout करना पहला कदम है।
7. Fraud की जानकारी बैंक को दें :
अगर आपके Net Banking Account के साथ किसी भी तरह का Fraud हो जाए तो इसकी information तुरंत बैंक को दें।
बैंक इसपर तुरंत कार्यवाई करेगा। या फिर आपको लगता है की आपने किसी गलत इंसान से अपने Online Bank Account के Share – Public कर लिया है तो तुरंत bank को खबर करें.
और New Password तुरंत बनाएं।
8. Mobile Banking Security :
अगर आपके पास bank जाने या Computer पर Net Banking करने का time नहीं है तो अपने Mobile – Smartphone से भीOnline Banking Secure है।
अपने फोन को हमेशा Lock रखें और password किसी दूसरे व्यक्ति से शेयर न करें।
Online Bankig Application lock करके रखे.
9.Phone Banking Responsibility
ज्यादातर Mobile Banking Details को save नहीं कर सकते हैं और सारी Information एक Secure DATA center में Load रहती है।
जब कभी आपका phone खो जाए या चोरी हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ अपने Mobile operetor को रिपोर्ट करके अपना Number Block करवा दें। इससे Net Banking Safety रहेगी .
10. Use Updated Antivirus
Online bankig – Net banking के इस्तेमाल के लिए अपने Mobile or Computer पर Antivirus हमेशा Updet रखें।
इसके साथ ही सबसे Letest version Antivirus का इस्तेमाल करना भी जरूरी है।
इस Banking Security से आपका Online Bank Account Secure – Safe रहेगा.
आप koi भी परेशानी या सवाल – खतरे के बिना Net Banking Use कर पाएंगे.
अगर आपको Net Banking Safety & Security Article अच्छा लगे तो Social Site ( facebook, Whatsapp, Twitter , Google Plus ) पे अपने दोस्तों से भी Share करे.
Yorumlar