हैकिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए फोन और सिम की सिक्यॉरिटी काफी जरूरी हो गई है। सिम स्वैपिंग और ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए सिम लॉक रखना एक अच्छा ऑप्शन है। इसीलिए यहां हम आपको सिम लॉक करने के आसान स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं।
हैकिंग के बढ़ते मामले को देखते हुए यूजर्स अपने स्मार्टफोन में सेव डेटा को लेकर अब काफी अलर्ट हो गए हैं। फोन की सिक्यॉरिटी के लिए बायॉमेट्रिक लॉक, पिन या पासकोड जैसे ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, फोन को लॉक रखने से सिम के सिक्यॉरिटी की गारंटी नहीं मिलती। हाल में सिम स्वैपिंग से जुड़े हैकिंग के मामले सामने आने के बाद सिम सिक्यॉरिटी की अहमियत काफी बढ़ गई है।
सिम में कॉन्टैक्ट्स के फोन नंबर के अलावा बिलिंग की जानकारी भी मौजूद होती है। इतना ही नहीं, बैंक ट्रांजैक्शन के लिए आने वाला ओटीपी भी सिम से ही आता है। यही कारण है कि सिम की सेफ्टी काफी जरूरी हो जाती है। आपके सिम कार्ड को साइबर क्रिमिनल्स हैक न कर पाएं इसके लिए आज हम खास ट्रिक बता रहे हैं।
यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे SIM PIN का इस्तेमाल करके आप अपने सिम को लॉक करने के साथ ही उसकी सिक्यॉरिटी को और बेहतर बना सकते हैं। सिम पिन ऐक्टिव होने के बाद फोन रीस्टार्ट करने या दूसरे फोन में सिम एंटर करने पर सिम पिन का जरूरत पड़ती है। यह सुरक्षा के लिहाज से काफी कारगर है।
सिम पिन ऐक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सेटिंग्स में जाकर सिक्यॉरिटी पर टैप करें।
अब Other Security सेटिंग्स या मोर सिक्यॉरिटी सेटिंग्स में जाएं।
- सेट अप सिम कार्ड लॉक पर टैप करें।
- सिम का डिफॉल्ट पिन नंबर हर ऑपटेर का अलग होता है। उदाहरण के तौर पर एयरटेल का सिम पिन 1234 है। वहीं, वोडाफोन का सिम पिन 0000 है।
- डिफॉल्ट सिम पिन को चेंज करने के लिए Change Sim Card Pin पर टैप करें। - वेरिफाइ करने के लिए मौजूदा पिन एंटर करें और उसके बाद अपनी पसंद का कोई पिन एंटर करें और कन्फर्म करने के बाद नए सिम को सेव कर दें।
Comments